ePaper

पति पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

7 Dec, 2025 11:03 pm
विज्ञापन
पति पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

बेनियापुकुर थानाक्षेत्र के जान नगर रोड इलाके की घटना

विज्ञापन

बेनियापुकुर थानाक्षेत्र के जान नगर रोड इलाके की घटना कोलकाता. अपने ही पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने हमलावर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला का नाम बिलकिस अहमद बताया गया है. घटना महानगर के बेनियापुकुर थानाक्षेत्र में स्थित जान नगर रोड इलाके की है. जख्मी व्यक्ति का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन बताया गया है. इस घटना के बाद जख्मी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मोहम्मद अजहरुद्दीन की शादी बिलकिस अहमद के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अजहरुद्दीन की पत्नी बिलकिस के साथ उसका साला एवं साली अलग-अलग समय पर अजहरुद्दीन से रुपये मांगते थे. अक्सर वह उन्हें रुपये दे देता था, लेकिन कभी-कभी जब वह रुपये देने में असमर्थ होता था तभी उसकी पत्नी और ससुराल वाले कथित तौर पर अजहरुद्दीन को प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि गत 29 नवंबर को जब पीड़ित अजहरुद्दीन से उसके ससुराल वालों ने फिर से कुछ रुपये की मांग की, तभी अजहरुद्दीन ने रुपये देने में असमर्थता जतायी. इधर, मांगी गयी रकम नहीं दे मिलने पारिवारिक कलह चरम पर पहुंच गई. आरोप है कि इसी दौरान अजहरुद्दीन की पत्नी के साथ उसके साले और अन्य रिश्तेदारों ने अजहरुद्दीन पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उन्होंने उसके सिर और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के साले को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को इस मामले में अजहरुद्दीन की पत्नी बिलकिस को भी पति की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि वे गिरफ्तार आरोपियों का बयान लेकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANDIP TIWARI

लेखक के बारे में

By SANDIP TIWARI

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें