बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थाना क्षेत्र के कार्तिकपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. कृष्णबानी बसु नामक महिला ने हाल ही में गैस खत्म होने पर एक नया सिलिंडर बुक किया था. कुछ ही दिनों बाद जब गैस का चूल्हा नहीं जला, तो महिला ने सिलिंडर को हिलाकर देखा. सिलेंडर भारी महसूस हुआ, जिससे उन्हें लगा कि उसमें गैस है. हालांकि, चूल्हा न जलने पर महिला ने सिलिंडर का ढक्कन खोला और यह देखकर दंग रह गईं कि उसमें गैस नहीं, बल्कि पानी भरा हुआ था. कृष्णबानी बसु ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को खाना बनाते समय अचानक गैस जलनी बंद हो गयी. जब सिलिंडर खोलकर देखा, तो उसमें पानी भरा हुआ था. बाद में मिस्त्री को बुलाकर पानी निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है