18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया डीए का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

श्री घोष ने कहा कि अपेक्षा के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के मूल्य वृद्धि के अनुरूप त्योहारी सीजन के दौरान महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है.

कोलकाता. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के संगठन, संग्रामी संयुक्त मंच के संयोजक भास्कर घोष ने कहा है कि अगर कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया, तो राज्य सरकार के कर्मचारी पूजा की छुट्टियों के बाद जोरदार आंदोलन के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद संग्रामी संयुक्त मंच ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है. श्री घोष ने कहा कि अपेक्षा के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के मूल्य वृद्धि के अनुरूप त्योहारी सीजन के दौरान महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है. परिणामस्वरूप, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 दिसंबर तक तीन प्रतिशत की अतिरिक्त दर से, यानी कुल 58 प्रतिशत, महंगाई भत्ता मिलेगा. जबकि, बंगाल में सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान में 18 प्रतिशत डीए मिलता है, जो केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में 40 प्रतिशत कम है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में कोई भी राज्य अपने कर्मचारियों को इस प्रतिशत से वंचित नहीं करता. भारत में कई राज्य ऐसे हैं, जो बंगाल से आर्थिक रूप से कमजोर हैं, कई राज्य मजबूत भी हैं, लेकिन कहीं भी ऐसी परिस्थिति नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel