22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदन मित्रा और अर्जुन सिंह में छिड़ी जुबानी जंग

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह और कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है.

बोले मदन मित्रा : कमरहट्टी में प्रवेश कर सकते हैं, फिर वापस नहीं जा सकेंगे

बोले अर्जुन सिंह : माकपा के समय में डर से कांपते थे मदन, सरकार में हैं तो बड़ी-बड़ी बातें

संवाददाता, बैरकपुर.

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह और कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है. जादवपुर की घटना से लेकर बेलघरिया में फायरिंग व गिरफ्तारी पर श्री सिंह ने कमरहट्टी में चल रहे माहौल को लेकर तृणमूल विधायक मदन मित्रा पर निशाना साधा था. उन्होंने कमरहट्टी में अपराधियों का आश्रय स्थल करार दिया था.

इसके अलावा मदन को लेकर भी कटाक्ष किया था. इस बीच अब तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने एक कार्यक्रम में अर्जुन सिंह पर कटाक्ष कर कहा कि कई लोग यहां घुसकर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सब कुछ समझते हैं. यहां अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन एक बात जान लें, यहां के लोग बहुत जागरूक हैं.

अगर अर्जुन सिंह अपना क्षेत्र छोड़कर यहां कुछ करने आना चाहेंगे तो वे यहां प्रवेश तो कर सकते हैं, लेकिन यहां से फिर जा नहीं सकेंगे. साथ ही कहा कि हम उन लोगों पर भी नजर रख रहे हैं, जो नियमित रूप से मजदूर भवन जाते हैं. हालांकि अर्जुन सिंह ने मदन पर कटाक्ष कर कहा कि मदन मित्रा कहां थे? सीपीएम के दौर में वे डर से कांप रहे थे, उस समय किसी भी जुलूस या सभा के लिए अर्जुन सिंह की जरूरत होती थी. आज उनकी सरकार है, तो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, वह मेरा क्या करेंगे?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel