हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत ढालीपाड़ा में जंगली सुअरों से फसल बचाने के लिए धान के खेत में बिजली का तार लगाने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक का नाम नवकुमार दास था. इस घटना के बाद पुलिस ने खेत के मालिक अशोक दास को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अशोक दास का धान का खेत है. रात को जंगली सुअर आकर खेत में हुड़दंग करते थे. इसी से तंग आकर अशोक दास ने बुधवार की रात को खेत में बिजली का तार बिछा दिया. गुरुवार सुबह नवकुमार दास घास काटने के लिए खेत जा रहे थे कि इसी समय वह तार के संपर्क में आ गये और करंट लगने से उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. खेत मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खेत से बिजली का तार बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

