प्रतिनिधि, हुगली.
दुर्गापूजा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से मगरा थाना प्रभारी दीपंकर सरकार ने स्थानीय गेस्ट हाउस में सतर्कता बैठक की. बैठक का मुख्य विषय त्योहार के दौरान बढ़ने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था.
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों को सचेत किया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. विशेष रूप से पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट वाले किसी भी शख्स को पेट्रोल या डीजल न दिया जाये. यदि कोई जबरन लेने का प्रयास करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये. कारण यह है कि ऐसे लोग प्रायः तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ती है और निर्दोष लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों को भी आगाह किया गया कि अपराधी प्रायः अपराध करने से पहले या बाद में ऐसे स्थानों पर ठहरते हैं और गुप्त बातचीत करते हैं.
ऐसे किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी. बैठक में करीब 100 होटल, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप मालिक उपस्थित थे. उन्होंने भी पुलिस के साथ अपने विचार साझा किये. मौके पर एसआइ आकाश दास, एसआइ सुजन सरकार, एएसआइ रोनाल्ड लिपार्ड और शेख समीर ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

