7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता के पिता नबान्न अभियान का आह्वान करें, हम साथ रहेंगे : शुभेंदु

उन्होंने पीड़िता के पिता को नबान्न अभियान का आह्वान करने के लिए कहा.

कोलकाता. आरजी कर की घटना के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा. इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कोलकाता एयरपाेर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि पीड़िता के पिता न्याय के लिए समयसीमा तय करते हैं, तो भाजपा राज्यभर में विरोध प्रदर्शन तेज करने के लिए तैयार है. उन्होंने पीड़िता के पिता को नबान्न अभियान का आह्वान करने के लिए कहा. श्री अधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम नबान्न अभियान करने को भी तैयार है. बस पीड़िता के पिता हमारा समर्थन करने के लिए तैयार हो जायें. भाजपा भी महिला डाॅक्टर को न्याय दिलाना चाहती है और उसके लिए जो कुछ भी करना होगा, हम करने को तैयार हैं.

राज्य सरकार की विज्ञप्ति पर उठाया सवाल

शुभेंदु ने राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कितनी शर्म की बात है कि राज्य सरकार नोटिफिकेशन जारी कर कहती है कि रात के समय में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. संसद में नारी सशक्तीकरण की बात कही जाती है. वहीं, बंगाल सरकार कहती है कि महिलाओं का रात में ड्यूटी करना सही नहीं है. इस घटना को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहा है.

भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके कार्यकाल में राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी खौफ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें