रजिस्टर में वाइस प्रिंसिपल का वारदात के दिन 9.50 में कॉलेज में प्रवेश करने व 9.50 पर ही कॉलेज से निकलने का समय हुआ है दर्ज
वाइस प्रिंसिपल ने कहा, सुबह कॉलेज में आते ही तुरंत निकल गयी थीं बाहर
संवाददाता, कोलकाता
कसबा लॉ कॉलेज में गत 25 जून को प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद सोशल मीडिया में कॉलेज का अटेंडेंस रजिस्टर वायरल है. इस रजिस्टर में वाइस प्रिंसिपल के कॉलेज में प्रवेश करने एवं बाहर निकलने का समय 9.50 और 9.50 लिखा है.इस रजिस्टर में 9.50 एएम या 9.50 पीएम नहीं लिखा हुआ है. इस रजिस्टर को लेकर यह वायरल हो रहा है कि वायस प्रिंसिपल की मौजूदगी में शाम 7.30 बजे से लेकर 10.50 बजे के बीच पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ. कॉलेज सूत्र बताते हैं कि इस रजिस्टर को लेकर वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि वह सुबह कॉलेज में 9.50 में आयीं थीं, लेकिन तुरंत किसी आवश्यक काम याद आने के कारण तुरंत बाहर निकल गयीं थीं.
इधर, पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है, अभी आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. ज्ञात हो कि बीते 25 जून को कसबा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आने के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है.गिरफ्तार तीनों आरोपियों की आज अलीपुर अदालत में होगी पेशी
कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना में गिरफ्तार मनोजीत मिश्र व उसके दो अन्य साथियों के साथ कॉलेज के सुरक्षागार्ड की मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि अब तक की जांच व पूछताछ में कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब की पुष्टि करना बाकी है. इसके कारण आरोपियों को दो दिनों के लिए फिर से पुलिस हिरासत में भेजने का आवेदन किया जायेगा. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से अबतक कुल 25 लोगों से पूछताछ की गयी है. इनमें कुछ छात्र एवं कुछ अन्य लोग शामिल हैं. इनमें से कइयों को इस मामले में गवाह बनाने पर विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

