कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. बाद में तेहट्ट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अभिरूप घोष (10) का घर तेहट्ट के नटना में है. अभिरूप दशमी की रात अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. शुक्रवार तड़के उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत तेहट्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाद में, यह अफवाह फैल गयी कि अभिरूप जिंदा है. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि परिजनों व स्थानीय लोगों के दबाव में डॉक्टरों ने उसका ईसीजी किया. हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल में घुस कर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया. हंगामा करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

