23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए छात्राओं को दी गयी वैक्सीन

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए शिवपुर स्थित भवानी बालिका विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 500 छात्राओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन दी गयी.

संवाददाता, हावड़ा.

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए शिवपुर स्थित भवानी बालिका विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 500 छात्राओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन दी गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को दिवंगत उर्मिला देवी की स्मृति में रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़, रोटरी क्लब ऑफ सिंगापुर हार्टलैंड और अंडर मेडिकल केयर पार्टनर नारायणा हेल्थ की ओर से उक्त विद्यालय में ग्लोबल ग्रांट कार्यक्रम के तहत किया गया. जानकारी के अनुसार, उक्त संस्थाओं की ओर से 2000 लड़कियों को यह वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है, जिसकी शुरुआत भवानी बालिका विद्यालय के छात्राओं से हुई.

बाकी 1500 छात्राओं को यह वैक्सीन बाद में दी जायेगी. इस मौके पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन डॉ कृष्णेंदु गुप्ता, पीजीडी रवि सहगल, संयोजक आरटीएन विष्णु ढांढानिया, संयुक्त संयोजक आरटीएन तरुण पाल, आरटीएन बीडी अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष आरटीएन आनंद अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक आलोक पूर्णा घोष सहित अन्य उपस्थित थे. बता दें कि, केंद्र सरकार ने नौ से 14 साल की लड़कियों के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन देने की घोषणा की है. दुनिया में हर दो मिनट में एक महिला को मौत के मुंह में पहुंचाने वाले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अब भारत में बनने लगी है. पहले चरण में यह वैक्सीन नौ से 14 साल की किशोरियों को देने का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें