कोलकाता. परीक्षा में खराब नतीजे से आहत एक छात्रा ने कथित तौर पर शुक्रवार की रात मौत को गले लगा लिया. घटना ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र के हो-ची-मिन्ह सारणी की है. इस घटना से परिजन-पड़ोसी सभी दुखी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या ही है या इसके पीछे कोई और कारण है. सूत्रों के अनुसार, छात्रा अपने दोस्तों की पार्टी में शामिल होकर देर रात घर लौटी थी. इसी बीच रात करीब 11.30 बजे उसकी मां ने अचानक जोरदार आवाज सुनी. आवाज सुन कर उन्होंने तुरंत खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो उनकी बेटी नीचे सड़क पर खून से लथपथ पड़ी थी. आनन-फानन में परिजन छात्रा को पहले एक निजी अस्पताल ले गये. वहां से उसे दूसरे बड़े निजी अस्पताल को भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मां ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि बेटी ने आखिरी वक्त पर उनसे कहा था कि उसने परीक्षा में खराब प्रदर्शन किया है और वह दुखी है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि जब रिजल्ट खराब था, तो वह पार्टी में क्यों गयी? पार्टी में कुछ असामान्य हुआ था या नहीं, यह सवाल भी उठ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रा के दोस्तों से पूछताछ शुरू की है. पार्टी में मौजूद अन्य छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाने में मदद मिल सके. मृत छात्रा के पड़ोसी और रिश्तेदारों का कहना है कि वह बेहद खुशमिजाज स्वभाव की थी और अचानक उसके इस कदम से सभी हैरान हैं. जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या मान कर ही जांच चल रही है, लेकिन गंभीरता के साथ अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

