13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम खाने से नियंत्रित हो सकती है टाइप-2 डायबिटीज

ये नतीजे इस लिहाज से चौंकाने वाले हैं कि ये मधुमेह प्रबंधन की पारंपरिक खानपान सलाह-मश्विरा से एकदम अलग हैं.

रिसर्च में किया गया दावा कोलकाता. फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल फॉर डायबिटीज एंड एलाइड साइंसेज, नयी दिल्ली और नेशनल डायबिटीज, ओबेसिटी एंड कॉलेस्ट्रॉल फाउंडेशन (एन-डीओसी), नयी दिल्ली द्वारा हाल में कराये गये एक अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ है कि नियंत्रित खुराक के साथ विभिन्न किस्मों के आम का सेवन करने से टाइप-2 डायबिटीज में ग्लाइसेमिक कंट्रोल और मेटाबोलिक हेल्थ संबंधी लाभ मिलते हैं. ये नतीजे इस लिहाज से चौंकाने वाले हैं कि ये मधुमेह प्रबंधन की पारंपरिक खानपान सलाह-मश्विरा से एकदम अलग हैं. ये विस्तृत नतीजे यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन (प्रकाशन के लिए स्वीकृत) और जर्नल ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबोलिक डिसऑर्डर (छह अगस्त, 2025 को प्रकाशित व ऑनलाइन) में प्रकाशित हुए हैं और इनमें निर्धारित डायबिटिक डायट में आम को शामिल करने की सलाह साक्ष्य-आधारित तरीके से दी गयी है. यह अध्ययन पद्मश्री, एग्जीक्युटिव चेयरमैन एंड डायरेक्टर, डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी, फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल फॉर डायबिटीज एंड एलाइड साइंसेज डॉ अनूप मिश्रा ने की, जो कि वरिष्ठ लेखक होने के साथ-साथ अध्ययन का नेतृत्व कर रहे थे. इस अध्ययन में फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल के डॉ सुगंधा केहर ने उनका सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel