कोलकाता. घर में जमे बाढ़ के पानी में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गयी. घटना मालदा के हीरानंदपुर के भूतनी चार इलाके में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले इसी इलाके में दो और लोग पानी में डूब गये थे. पिछले कुछ दिनों से भूतनी चार में हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के गौरांगटोला इलाके में भीषण कटाव हो रहा है. इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है. कुछ परिवार अपना घर छोड़कर चले गये हैं. उस इलाके के कुछ परिवार अभी भी इलाके में रह रहे हैं. इलाके के निवासी विवेक मंडल के घर में भी पानी घुस गया था. गुरुवार की रात दो साल का बच्चा सुमन मंडल घर में बिस्तर पर सो रहा था. सोते समय बच्चा लुढ़क कर घर में जमे पानी में गिर गया. उस समय घर में कोई नहीं था.
कुछ देर बाद बच्चे की मां घर में दाखिल हुई और उसने बच्चे को पानी में पड़ा देखा. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

