प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत से सनसनी फैल गयी. एक बुजुर्ग ने रेलवे लाइन पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.
रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग ने दी जान
शुक्रवार सुबह शिमुलारी स्टेशन पर अप हजारदुआरी एक्सप्रेस में प्रवेश करते समय कार्तिक नामक बुजुर्ग ने रेलवे लाइन पर कूदकर जान दे दी. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि पारिवारिक अशांति के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राणाघाट महकमा अस्पताल भेज दिया गया.
पेड़ से लटका मिला व्यापारी का शव
चाकदाह थाना अंतर्गत सान्यालचर बबलाटला मैदान में एक पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान चादुरिया ब्रह्मपारा निवासी राजू मंडल के रूप में हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पहले चाकदाह स्टेट जनरल हॉस्पिटल और फिर पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल की पुलिस मोर्चरी भेज दिया.
मौत पर संदेह, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक राजू मंडल का एक घर कालीपुर में था और वह चावल का व्यापार करता था. उनकी दुकान शिमुलारी ऑटोस्टैंड के पास थी, जबकि वर्तमान में वे चंदुरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत ब्रह्मपारा में रहते थे. सवाल उठता है कि उनका शव दूसरे इलाके, सान्यालचर मैदान, में कैसे पहुंचा? यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल, चाकदाह थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

