कोलकाता
. शहर के दो इलाकों से कुछ ही समय के अंतराल पर कोलकाता पुलिस की टीम ने हथियारों की डीलिंग करने के आरोप में तीन आर्म्स डीलरों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक को मंगलवार देर रात को हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन उर्फ नेपाली (32) बताया गया है. वह आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित पश्चिम चौभागा का निवासी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि रात करीब एक बजे सद्दाम कुछ युवकों के साथ अवैध हथियारों की डीलिंग कर रहा था. इसी समय खबर पाकर लालबाजार की टीम वहां पहुंची और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान सद्दाम का सहयोगी वहां से भागने में सफल हो गये. उनकी तलाश की जा रही है. सद्दाम के पास से एक 7 एमएम पिस्तौल, मैगजीन और दो कारतूस जब्त किये गये हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर, इसी रात को तपसिया इलाके से दो और आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. मंगलवार देर रात दोनों युवक अन्य अपराधियों को हथियार बेचने की फिराक में तपसिया इलाके में घूम रहे थे. जब तक वे हथियारों की डीलिंग करते, इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद फहीम (30) और मोहम्मद फैयाज (25) बताये गये हैं. दोनों आनंदपुर के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये गये हैं. तपसिया थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है. इन दोनों से हथियार खरीदने आने वाले युवकों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है