दक्षिण 24 परगना के जीवनतला इलाके की घटना
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के जीवनतला इलाके में कबूतर चोरी का आरोप लगाकर दो बच्चों को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्चे पियाली हांटुईपाड़ा इलाके के निवासी हैं. पुलिस घटना के आरोप में इलाके में रहने वाले एक शख्स व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, गत शनिवार को कक्षा सात का एक छात्र अपने एक दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. रास्ते में जीवनतला के आदर्शपल्ली इलाके में कुछ कबूतर दाना चुग रहे थे. दोनों बच्चों ने खेल में उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बाद में घर लौट गये. उनके घर लौटने के बाद ही आदर्शपल्ली का निवासी जयंत खाटुआ और उसका बेटा सायन बच्चों के घर आ धमके.
आरोप है कि दोनों ने दोनों बच्चों को जबरन घर से बाहर निकाला. दोनों बच्चों पर कबूतर चोरी का आरोप लगाकर उन्हें पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही घुटियारी शरीफ फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, उस वक्त आरोपी वहां से चले गये.
घायल बच्चों को घुटियारी शरीफ ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. रविवार को दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें कैनिंग सब-डिविजनल हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया. इसी दिन पीड़ित बच्चों के परिजनों घुटियारी शरीफ पुलिस फांड़ी में आरोपी पिता और पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है