विधायक को घेर कर लोगों ने निकाली भड़ास
संवाददाता, हावड़ा.
डोमजूर में जलमग्न इलाकों का जायजा लेने पहुंचे विधायक कल्याण घोष को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. विधायक को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विधायक को घेर कर जमकर अपनी भड़ास निकाली और बदहाल निकासी व्यवस्था को लेकर सीधे तौर पर विधायक को जिम्मेवार ठहराया. कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. हालांकि विधायक ने संयम से काम लिया और शांत होकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी पंचायत 19 सितंबर से नालों की सफाई शुरू कर देगी. बता दें कि, लगातार हो रही बारिश से डोमजूर के कई इलाकों में घुटने भर पानी जमा हुआ है. कई घरों और स्कूलों के अंदर पानी घुस गया है. मंगलवार को विधायक इन इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
जलमग्न इलाकों में प्रवेश करते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और इस स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराया. इस बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि यह सही है कि कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति है. लोग परेशान हैं. यहां के सभी पंचायत प्रधान को बिना देर किये नालों और खाल की सफाई करने का निर्देश दिया गया है. दुर्गापूजा में यहां जल-जमाव नहीं हो, इसके लिए अभी से काम शुरू करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

