हावड़ा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मदद से अन्य राज्यों के मतदाताओं के नाम बंगाल की मतदाता सूची में दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग कार्यालय के सामने चेतावनी दी थी. सीएम ने कहा था कि भाजपा ने एसोसिएशन फॉर बिलियन माइंड्स नामक एक एजेंसी को बंगाल भेजा है, जो बंगाल के मतदाताओं को हरियाणा, गुजरात, पंजाब और बिहार के मतदाताओं से बदल रहे हैं. सीएम के इस बयान के बाद राज्य के सभी जिलों में तृणमूल नेता सतर्क हो गये हैं. इसी क्रम में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कल्याण घोष ने एक बैठक की. इसमें मंत्री अरूप राय, बाली के विधायक डॉ राणा चटर्जी, जेबीपुर के विधायक सीतानाथ घोष, उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी सहित सभी ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में फर्जी मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से निकालने के लिए एक रणनीति तैयार की गयी. इसके लिए एक कोर कमेटी बनाने का फैसला लिया गया.
इसके अलावा तृणमूल कार्यकर्ता मतदाता सूची की जांच करेंगे और घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी संग्रह करेंगे. प्रत्येक वार्ड में एक हेल्प डेस्क बनाया जायेगा.
मंत्री अरूप राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा ने मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल कर जीत हासिल की थी. बंगाल में भी फर्जी मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में शामिल करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है