24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सांसद की टिप्पणी की तृणमूल ने की आलोचना

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहलगाम हमले में पीड़ित महिलाओं को लेकर भाजपा के एक सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहलगाम हमले में पीड़ित महिलाओं को लेकर भाजपा के एक सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उक्त सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. राज्य की मंत्री व तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनकी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है. इसी बीच, भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम शहीदों की विधवाओं का अपमान करते हुए दावा किया कि उनमें ‘भाव, जोश, जज्बा और दिल की कमी है. हम किस आवाज पर भरोसा करें? क्या मोदी जी वीरांगनाओं के दुख को कमतर आंकने के लिए अपने राज्यसभा सांसद के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? या वे चुप रहेंगे और भाजपा नेताओं की नारी अपमान की संस्कृति को जारी रहेगी? राष्ट्र से माफी मांगने में समय क्यों लग रहा है?” गौरतलब है कि भाजपा सांसद जांगड़ा ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कथित तौर कहा था कि पर्यटकों को संघर्ष करना चाहिए था और आतंकी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को ‘वीरांगना’ की तरह व्यवहार करना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel