कोलकाता. दक्षिण 24 परगना की पुजाली नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद शेख अमीरुल इस्लाम को रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. उनके बैग से छह कारतूस मिले हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कारतूस को लेकर संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाये. इसके बाद ही पार्षद को कारतूसों के साथ हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, शेख अमीरुल इस्लाम मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने वाले थे. वह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उनके बैग में संदिग्ध सामान दिखा. फिर तलाशी लेने पर एक-एक कर 7.65 एमएम के छह कारतूस और मैगजीन बरामद हुए. पार्षद आग्नेयास्त्र संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में तृणमूल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

