छह गिरफ्तार कोलकाता. मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में कृषि सहकारी बैंक चुनाव के दौरान तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. चुनाव के लिए बने कैंप को तोड़ दिया गया. स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अधिक संख्या में पुलिस पहुंची. हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भि़ड़ गये और लाठी छीनकर एक दूसरे पर हमला करते हुए पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. करीब दो घंटे के बाद हालात काबू में हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसवालों के भी घायल होने की खबर है. इस घटना में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस घटना बारे में मुर्शिदाबाद कांग्रेस के नेता जयंत दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव में हार के डर से ऐसा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बिना हिंसा के चुनाव हो, ऐसा नहीं हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है