15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन आठ ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव
संवाददाता, कोलकाता.
अपनी मांगों को लेकर शनिवार को कुड़मी समुदाय द्वारा झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनों को रोका गया. आंदोलन के चलते पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा के देखते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनों को मार्ग बदल कर रवाना किया गया. ट्रेनों के रद्द किये जाने और मार्ग में बदलाव के कारण कई ट्रेनें अपने समय से घंटों देरी से हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर पहुंचीं. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आंदोलन के कारण शनिवार को 63542 गोमो-आसनसोल मेमू, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस, 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस,13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस, 13504 हटिया-बर्दवान एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा. हालांकि हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं करना पड़ा.
मार्ग परिवर्तन : 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस और 09438 सियालदह-गांधीधाम एक्सप्रेस स्पेशल, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 11448 हावड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 11448 हावड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस को आसनसोल-धनबाद-गया के बजाय आसनसोल-झाझा-किऊल-गया के रास्ते रवाना हुई. इसी तरह से डाउन ट्रेनों में 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, 12382 नयीदिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस को गया-धनबाद-आसनसोल रेल मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग गया-किऊल-झाझा-आसनसोल रूट से चलाया गया.
कुछ ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशनों में बदलाव : 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस बराकर स्टेशन पर रुकी और वहीं से स्पेशल ट्रेन के रूप रवाना हुई. 13503 बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर रुकी और वहीं से रवाना हुई. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस आसनसोल में अपनी यात्रा समाप्त की. 22387 हावड़ा- धनबाद एक्सप्रेस, दुर्गापुर स्टेशन पर रुकी और वहीं से वापसी की. इसी तरह से 63597 रांची-आसनसोल मेमू, पुरुलिया से रवाना हुई, 63598 आसनसोल-रांची मेमू कोटशिला से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

