21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर के बहाने राज्य के वोटरों को डराने की हो रही कोशिश : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग के बीच कथित सांठगांठ का आरोप लगाते हुए एसआइआर प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं.

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग के बीच कथित सांठगांठ का आरोप लगाते हुए एसआइआर प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. पार्टी का दावा है कि इस प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल के करीब दो करोड़ मतदाताओं को अनावश्यक सुनवाई के दायरे में लाया जा रहा है, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है.

तृणमूल ने अपने आधिकारिक ””””एक्स”””” हैंडल पर पोस्ट करके कहा, ””””लगभग 30 लाख ऐसे वास्तविक मतदाता हैं, जिनका नाम पुराने मतदाता सूची से मेल नहीं खाने का हवाला दिया जा रहा है, जबकि करीब 1.6 करोड़ मतदाताओं को त्रुटि और तथाकथित अव्यावहारिक दावों के नाम पर संदिग्ध ठहराया गया है. यह सामान्य सत्यापन प्रक्रिया नहीं, बल्कि मतदाताओं को डराने और मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश है.”””” पार्टी ने आरोप लगाया कि बंगालियों की नागरिकता पर सवाल उठाकर भय का वातावरण तैयार किया जा रहा है, ताकि बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम काटे जा सकें. तृणमूल का कहना है कि यह शासन नहीं, बल्कि बंगाल को मतदान के अधिकार से वंचित करने की राजनीतिक साजिश है.

तृणमूल कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी ने जनता को भरोसा दिलाया है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हर मतदाता की सुरक्षा की जायेगी और उनके अधिकारों की पूरी तरह रक्षा की जायेगी. किसी भी साजिश को बंगाल की आवाज दबाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है और एसआइआर प्रक्रिया को लेकर सत्तारूढ़ दल और केंद्र के बीच टकराव और गहराने के संकेत मिल रहे हैं.

एसआइआर प्रक्रिया पर तृणमूल का भाजपा पर हमला :

एसआइआर प्रक्रिया को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कहा है कि इस प्रक्रिया के कारण पश्चिम बंगाल के आम नागरिकों के बीच भय और मानसिक उत्पीड़न का माहौल बनाया जा रहा है. पार्टी ने अपने पोस्ट में दुर्गापुर की एक दुखद घटना का जिक्र किया है. इसके अनुसार, दुर्गापुर निवासी 37 वर्षीय गृहिणी सुवर्णा घोष साहा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह सात साल के एक बच्चे की मां थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel