सिर्फ रेड रोड व आसपास के इलाकों में तैनात रहेंगे एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोलकाता. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की तरफ से पूरे महानगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये हैं. लालबाजार में कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (हेडक्वार्टर) मिराज खालिद ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे महानगर में करीब पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी रेड रोड के आसपास के इलाके में तैनात रहेंगे. इस दौरान संयुक्त आयुक्त रैंक के पांच अधिकारी सड़कों पर ड्यूटी पर रहेंगे. उनके साथ उपायुक्त स्तर के 20 अधिकारी भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. बुधवार रात से ही शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों के बाहर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गेस्ट हाउसों में भी बिना किसी कागजात के कोई संदिग्ध न रहे, इसके लिए औचक निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

