प्रतिनिधि, कल्याणी.
शनिवार सुबह बनगांव उत्तर से भाजपा के विधायक स्वप्न मजूमदार की कार की चपेट में आने से तीन बाइक सवार जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विधायक की गाड़ी रोक कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना शनिवार सुबह नदिया जिले के चाकदा थाना अंतर्गत घेतुगाछी के नेकरगाछी में घटी. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक की गाड़ी काफी तेज गति में थी. खबर पाकर हरिणघाटा के विधायक असीम सरकार और चाकदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक की गाड़ी से बाइक पर सवार तीन लोग दूर जा गिरे. हादसे में बाइक सवार राजा मल्लिक, उनकी मां पद्मा मल्लिक और बहन पूजा मल्लिक जख्मी हो गयीं.
गंभीर हालत में उन्हें कल्याणी जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने विधायक की गाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में उनकी गाड़ी एक घंटे से अधिक समय तक फंसी रही. स्थानीय लोगों ने विधायक को घेर कर प्रदर्शन किया और मांग की कि विधायक जख्मी लोगों के इलाज की जिम्मेदारी लें.
उनका आरोप है कि लापरवाह तरीके से विधायक की गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ है. खबर पाकर हरिणघाटा के भाजपा विधायक असीम सरकार भी मौके पर पहुंचे. इलाके के लोगों ने उन्हें भी घेर कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर आकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. आखिरकार, जब बनगांव दक्षिण के विधायक स्वप्न मजूमदार ने तीन घायलों के इलाज की जिम्मेदारी लेने का वादा किया, तब लोगों ने अवरोध को हटा लिया. इस घटना से शनिवार को चाकदा के नेकरगाछी इलाके में तनाव देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

