10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर के साथ तीन पकड़े गये

दार्जिलिंग जिले के खोरीबारी थाना पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. दार्जिलिंग जिले के खोरीबारी थाना पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 216 ग्राम ब्राउन शुगर और 14 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है. यह गिरफ्तारी पानीटंकी के गंडोगोल जोत इलाके में एक घर पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जब पुलिस ने छापा मारा, तो आरोपी मौके पर मौजूद थे. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम सागर मोहंता, मोहम्मद मोहित व राकेश प्रसाद बताये गये हैं. इनमें से सागर मोहंता व मोहम्मद मोहित पानीटंकी के, जबकि राकेश प्रसाद बिहार का निवासी है. पुलिस के अनुसार, ये तस्कर एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं. तीनों आरोपियों को मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel