कोलकाता. मालदा के गाजोल स्थित एक लाखी गांधी मोड़ पर सार्वजनिक दुर्गापूजा के दौरान नवमी के दिन प्रतिमा के सोने के आभूषण गायब होने से मंडप में सनसनी फैल गयी. प्रतिमा के सामने रखे कुछ और आभूषण भी गायब पाये गये. बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि यह किसी चोर का काम नहीं था, बल्कि इसमें सिविक वॉलंटियर का हाथ था. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सिविक वॉलंटियर संजय मंडल और गौर मंडल ड्यूटी के दौरान प्रतिमा से आभूषण निकाल रहे हैं. अधीर मंडल नामक एक स्थानीय शख्स उनकी मदद कर रहा है. यह देखते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हर कोई यह सोचकर हैरान था कि पूजा मंडप से देवी के आभूषणों की चोरी दो सिविक वॉलंटियर्स ने कैसे की, जिन पर पूजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. आयोजकों की ओर से गाजोल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. कुछ ही देर में पुलिस ने संजय मंडल, गौर मंडल और अधीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

