कोलकाता. भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर परेशान करने और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती ने इस संबंध में भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल अक्टूबर से इस साल मार्च तक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी, जिसके बाद उक्त युवक से अनबन होने के बाद उसने यह रिश्ता तोड़ दिया. युवती का आरोप है कि रिश्ता तोड़ने के बाद से ही युवक उसे देखकर अपशब्द कहता है और उनके पुराने रिश्तों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने युवती की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

