13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह हादसा नहीं, एक प्लांड मर्डर है, मेरी हत्या की थी साजिश : गवाह

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में इडी अधिकारियों पर हुए हमले और उससे जुड़े सीबीआइ मामलों के प्रमुख गवाहों में शामिल भोलानाथ घोष की कार को गवाही के लिए बशीरहाट कोर्ट जाते समय नजाट थाना के बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बासंती राजमार्ग पर एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने की घटना हुई.

संवाददाता, बशीरहाटउत्तर 24 परगना के संदेशखाली में इडी अधिकारियों पर हुए हमले और उससे जुड़े सीबीआइ मामलों के प्रमुख गवाहों में शामिल भोलानाथ घोष की कार को गवाही के लिए बशीरहाट कोर्ट जाते समय नजाट थाना के बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बासंती राजमार्ग पर एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने की घटना हुई. हादसे में जख्मी भोलानाथ घोष ने विस्फोटक आरोप लगाया है. दुर्घटना में मुख्य गवाह भोलनाथ के छोटे बेटे सत्यजीत घोष (32) और उनकी कार के चालक साहनूर मोल्ला (27) की मौत हो गयी. जबकि मुख्य गवाह भोलनाथ बच गये है. वह जख्मी हैं. उनका आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि 100 प्रतिशत प्लांड मर्डर है. उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी.

फोरेंसिक टीम ने लिया जायजा, नमूना संग्रह :

घटना के बाद बुधवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहां से नमूना संग्रह किया गया है. साथ ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल से सौ मीटर के दायरे में घटनास्थल पर घेरा बना दिया है.

घटनास्थल पर नहीं है कोई सीसीटीवी कैमरा :

घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी नहीं मिला है. हादसे में मृतक के परिजन ने सुनियोजित साजिश का दावा किया है. परिजनों का कहना है कि सुनियोजित साजिश करके ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रक का ड्राइवर शेख शाहजहां का ही करीबी है.

कौन है ट्रक चालक, कैसे हुआ फरार

इधर, भोलानाथ के बेटे विश्वजीत घोष का आरोप है कि घटना में ट्रक चलाने वाले ड्राइवर का नाम अलीम है. वह ट्रक लाउकाली का था. वह ट्रक पहले से ही उनकी कार का पीछा कर रहा था. फिर उसने सामने से दो बार कार को टक्कर मारी. फिर टक्कर मारकर उसे जलाशय में धकेला. यह दुर्घटना नहीं, 100 प्रतिशत हत्या है. इधर, जख्मी भोलानाथ ने आरोप लगाया है कि बहुत दिनों पहले से ही उन्हें धमकी दी जा रही थी. सुनियोजित तरीके से हत्या की साजिश थी क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो ट्रक चालक धक्का मारने के बाद बाइक से कैसे बैठकर फरार हो गया. बाइक कहां से आयी. .

पंचायत समिति की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर आरोप :

शेख शाहजहां के मामले में मुख्य गवाह भोलनाथ घोष के बड़े बेटे विश्वजीत ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे शेख शाहजहां के ही लोगों का हाथ है. शाहजहां जेल से ही अपना नेटवर्क चल रहा है. उसके जेल जाने के बाद अब नजाट पंचायत समिति की अध्यक्ष सबिता रॉय और उपाध्यक्ष मुस्लिम शेख शाहजहां का रैकेट चला रहे हैं. उन दोनों ने मिलकर ही घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है. सबिता राय का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं. यह घटना दुखद है. मुस्लिम शेख ने भी अपने पर लगे आरोपों को खारिज किया है.

संदेशखाली के सरबेड़िया इलाके के निवासी निर्मल मंडल के परिवार ने भी मुस्लिम शेख पर धमकाने का आरोप लगाया है. मंडल परिवार ने मंगलवार को ही आरोप लगाया कि शेख शाहजहां जेल से ही अपने समर्थकों को कंट्रोल कर रहा है और स्थानीय लोगों को धमका रहा है. मंडल परिवार के साथ एक जमीन को लेकर शेख शाहजहां का विवाद है. परिवार ने कहा कि कोर्ट ने मंडल परिवार के हक में फैसला सुनाया, लेकिन शाहजहां के समर्थक कोर्ट के आदेश भी नहीं मान रहे हैं. शाहजहां के समर्थक मुस्लिम शेख उन्हें धमका रहे हैं. हालांकि मुस्लिम शेख ने आरोप को खारिज किया है.

क्या कहते हैं तृणमूल विधायक :

इधर, संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वह पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. असल में क्या हुआ था, यह जरूर सामने आयेगा.

परिवार ने की सीबीआइ जांच की मांग :

पीड़ित परिवार ने सीबीआइ जांच की मांग की है. परिवार का कहना है कि अगर जांच राज्य पुलिस के हाथ में गयी, तो सच दब सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel