उच्च शिक्षित था युवक, हाल ही में दी थी एसएससी की परीक्षा सरकार नौकरी नहीं मिलने से था हताश कोलकाता. घर में हर साल कालीपूजा का आयोजन होता है. इस बार भी कोई अपवाद नहीं था. घर के लोग पूजा की तैयारियों को लेकर सुबह जल्दी उठे थे. इसी समय रसोई में घुसकर खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. पल भर में उसका सिर धड़ से अलग हो गया. घटना उत्तर दिनाजपुर के इटाहार थाना के हंसुआ गांव की है. मृतक का नाम सौमित्र शील (31) बताया गया है. लोगों के मुताबिक युवक उच्च शिक्षित था. सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा भी दे रहा था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसने हाल ही में एसएससी की परीक्षा भी दी थी. सोमवार सुबह घर के लोगों के साथ युवक भी जल्द सोकर उठ गया था. वह पूजा के लिए घर के पास एक बगीचे में फूल तोड़ने भी गया था. घर लौटने के बाद वह भी पूजा-पाठ में लग गया. इसी बीच, सबकी नजरों से बचकर रसोई घर में चला गया. कथित तौर पर उसने खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक के परिवार का दावा है कि सौमित्र लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी. इस वजह से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था. शायद इसीलिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया. हालांकि जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या सौमित्र ने वाकई आत्महत्या की या इस घटना के पीछे कुछ और है. पुलिस इस घटना में गुम हुई कड़ी की तलाश कर रही है. पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

