संवाददाता, कोलकाता.
सांकराइल के धूलागढ़ में पिछले दिनों पत्नी ने घर की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पति को समझा-बुझाकर उसकी किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी. इसके बाद पूरी रकम लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गयी.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराने के बाद पीड़ित पति ने अब हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग पर याचिका दायर की है. साथ ही पीड़ित ने पुलिस पर असहयोग करने का आरोप लगाया है. सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने राज्य से रिपोर्ट तलब की है. पीड़ित के वकील ने कोर्ट को बताया कि मेरे मुवक्किल की पत्नी ने उसकी किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी और पूरी रकम व गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गयी. पुलिस मेरे मुवक्किल के घर रोज पहुंचती है. इससे पीड़ित भयभीत है.
पीड़ित पक्ष की जिरह सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि इसमें अदालत क्या करेगी? पुलिस का काम जांच करना है और वह हर दिन जांच करने जा सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी. उल्लेखनीय है कि पत्नी सुपर्णा बेज की बातों में आकर पति पिंटू ने किडनी बेचने का फैसला किया था. महिला ने एक खरीदार से 10 लाख रुपये में सौदा तय किया और पति का पिछले महीने ऑपरेशन कराया. किडनी बेचने के बाद जब पति घर लौटा, तो पत्नी ने उसे आराम करने और बाहर न जाने की सलाह दी, ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सके. लेकिन कुछ दिनों बाद वह अचानक घर से गायब हो गयी.
जब पति ने घर की तलाशी ली, तो देखा कि आलमारी से 10 लाख रुपये नकद और गहने भी गायब हैं. खोजबीन करने के बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी कोलकाता के बैरकपुर इलाके में प्रेमी के साथ रह रही है. हालांकि पत्नी ने 10 लाख रुपये और गहने लेने की बात से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है