कोलकाता. महानगर के एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को नशे में धुत पाया गया. उस पुलिसकर्मी का कारनामा देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों के रिश्तेदार भी हैरान रह गये, क्योंकि नशे में धुत उक्त पुलिसकर्मी आपातकालीन विभाग के सामने अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. वहां अन्य पुलिसकर्मियों की नजर पड़ने पर वे किसी तरह उसे पकड़ कर आउटपोस्ट के अंदर ले गये. इस घटना के बाद फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. शनिवार की रात कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में कई मरीजों के परिजन मौजूद थे. अचानक वे तब चौंक गये, जब उन्होंने अपने सामने आपातकालीन विभाग में एक पुलिसकर्मी को नशे में धुत होकर जमीन पर लोटते देखा. पहले तो मरीज के रिश्तेदारों को लगा कि वह बीमार है, लेकिन जैसे ही वे करीब पहुंचे, उन्हें पूरी स्थिति समझ में आ गयी. आरोप है कि वह नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आया था. वह इतने नशे में था कि खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच का निर्देश दिया है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है