27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपकी एक वाट्सएप तस्वीर और चार घंटे में साफ होगी गंदगी

पर्यावरण दिवस से पहले कोलकाता में चलेगा विशेष सफाई अभियान

पर्यावरण दिवस से पहले कोलकाता में चलेगा विशेष सफाई अभियान

कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस से पहले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. 28 मई से तीन जून तक चलने वाले इस अभिनव अभियान के तहत नागरिक 907367883 पर व्हाट्सएप कर गंदगी की तस्वीर भेज सकते हैं, जिसके बाद चार घंटे के भीतर सफाई कर दी जायेगी. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को ”टॉक टू मेयर” कार्यक्रम के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. इस अवसर पर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के मेयर परिषद के सदस्य देवव्रत मजूमदार ने बताया कि इस अभियान के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर पर कोलकाता के सभी 144 वार्डों के निवासी निगम को संदेश भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान कोलकाता को पूरी तरह से कचरा मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है. नागरिक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मैसेज कर सकते हैं. मेयर हकीम ने स्वीकार किया कि हालांकि कोलकाता में साफ-सफाई की स्थिति अच्छी है, फिर भी कुछ लोग शहर को गंदा कर देते हैं. उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान ठोस कचरा प्रबंधन विभाग की मदद से चलाया जायेगा. यदि यह अभियान सफल रहता है, तो भविष्य में इसे जारी रखने पर विचार किया जायेगा.निगम सूत्रों के अनुसार, इस विशेष अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं-पूरे शहर में कचरा-प्रवण क्षेत्रों की पहचान करना, कचरा क्षेत्र को साफ करना, शहरवासियों को खुले स्थानों पर कचरा फेंकने की आदत पर नकेल लगाना, एक सरल शिकायत निवारण प्रणाली और जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों में नागरिक भागीदारी में वृद्धि करना, विश्व पर्यावरण दिवस पर नागरिक जागरूकता बढ़ाना व मॉनसून के दौरान मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप को नियंत्रित करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel