कोलकाता
. बालुरघाट की रहने वाली और आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा आनंदिता सोरेन की मालदा में संदिग्ध हालत में मौत के मामले में अब त्रिकोण प्रेम का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूछताछ में मृतका के प्रेमी उज्ज्वल सोरेन का दावा है कि अनिंदिता का संबंध बांकुड़ा के एक मेडिकल छात्र से भी था. इसी कारण परिवार और शादी में मतभेद उत्पन्न हुए. पिछले दो दिनों से पुलिस उज्ज्वल से लगातार पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में उज्ज्वल ने आरोप लगाया कि आनंदिता ने शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, क्योंकि उसके मन में दूसरे युवक के प्रति भावनाएं थीं. इसके अलावा उज्ज्वल ने दावा किया कि होटल में उनकी मौजूदगी में आनंदिता ने करीब 18 पैरासिटामोल जैसी दवाइयां खा ली थीं, और विरोध करने पर दोनों में झगड़ा भी हुआ. हालांकि. उसके बयान की सत्यता की पुष्टि में इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस जुटी हुई.मृतका के परिजनों ने उज्जवल पर हत्या का आरोप लगाया है और उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उज्जवल भी मेडिकल कॉलेज का छात्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

