12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर किशोरी की पिटाई अपमान से टूटकर छात्रा ने की आत्महत्या

घटना के बाद गुस्साये इलाके के लोगों ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

बैरकपुर. पानीहाटी के इंदिरानगर इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक किशोरी के घर में घुसकर उसकी पिटाई की गयी. अपमानित होकर किशोरी ने खुदकुशी कर ली. घर में फंदे से लटकी किशोरी का शव बरामद किया गया. घटना के बाद गुस्साये इलाके के लोगों ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेकर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में आरोपी युवक की बहन मेघा दास को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी युवक और उसके माता-पिता अभी फरार हैं. जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम इप्सिता विश्वास (16) है. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम विद्युत उर्फ तुषार दास है और वह उसी लड़की का पड़ोसी है. दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध था. पीड़िता के घरवालों ने बताया कि किशोरी ने शुरू में युवक से प्रेम रखा, लेकिन बाद में उसकी असलियत और आदतें जानने के बाद वह उससे दूरी बनाने लगी. युवक जबरदस्ती उसे अपने प्रेम में फंसाये रखना चाहता था. किशोरी के इनकार करने पर आरोपी युवक और उसके परिवार ने मिलकर किशोरी के घर में घुसकर उसकी पिटाई की. इसके बाद किशोरी ने आत्महत्या कर ली. घटना के समय किशोरी के घरवाले किसी काम से बाहर गये हुए थे. लौटने पर उन्हें पूरे मामले का पता चला. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की बहन मेघा दास को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी सभी फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel