विधानसभा. सीएम के जवाबी भाषण के दौरान आज सदन के बाहर भाषण देंगे
शुभेंदु
संवाददाता, कोलकाताविधानसभा सत्र से निलंबित किये जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता समेत भाजपा के चार विधायकों को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. ऐसे में विपक्ष ने इस निलंबन की निंदा की है. निलंबन के बाद श्री अधिकारी ने कहा कि हिंदुओं के लिए बोलने पर उन्हें निलंबित किया गया है. निलंबित किये जाने के कारण वह विधानसभा के किसी कामकाज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. लेकिन उन्हें दु:ख नहीं गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि हिंदुओं के लिए आवाज उठाने की वजह से उन्हें निलंबित किया गया है. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगे थे. इस मुद्दे को लेकर भाजपा शुरू से ही मुखर थी. जिसके कारण भाजपा ने सरस्वती पूजा को लेकर बंगाल में पैदा हुए हालात को लेकर सोमवार को विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया. हालांकि, अध्यक्ष ने उस प्रस्ताव पर चर्चा की मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद विधानसभा के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुभेंदु ने कहा कि वे हिंदुओं और आदिवासियों के वोट से जीतकर विधायक और सांसद बने हैं. हिंदुओं के पक्ष में बोलने के कारण उन्हें निलंबित किये जाने पर गर्व है. स्पीकर के इस फैसले से वह नाराज हैं. उन्होंने कहा कि स्पीकर ने उन्हें मनमाने ढंग से निलंबित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार मुस्लिम लीग की सरकार है. इस सरकार के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सदन में पूरे बंगाल के हिंदुओं के लिए न्याय की अपील की थी. उनका आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चुनावी लाभ के लिए तुष्टीकरण कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है