संवाददाता, हावड़ा.
श्यामपुर स्थित सिद्धेश्वरी महाविद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में भाग लेने के बाद एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान रूपम शी (19) के रूप में हुई है. वह जूलॉजी विभाग के तीसरे वर्ष का छात्र था. इस घटना के बाद प्रतियोगिता को बीच में ही रोक दिया गया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता और पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग सभी वर्तमान एवं पूर्व छात्र उपस्थित थे.
रूपम शी ने प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में भाग लिया था. दौड़ में भाग लेने के बाद रूपम अचानक बेहोश हो गया. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

