13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेमस टूरिस्ट प्लेस तक अब जाना हुआ आसान, पटना से इन जिलों तक चलेंगी 40 ई-बसें  

Bihar Tourism Become Easy: पटना से बोधगया, राजगीर, वैशाली समेत फेमस टूरिस्ट प्लेस तक 40 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की तैयारी है.  फरवरी 2026 से संभावित शुरुआत होने की उम्मीद है. आरामदायक सुविधाओं से लैस ई-बसें बिहार पर्यटन को नई रफ्तार देंगी और यात्रियों के लिए सफर आसान और किफायती बनाएंगी. 

Bihar Tourism New Development: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार नए साल में बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है.  सरकार पटना से 40 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना बना रही है, जो बिहार के फेमस टुरिस्ट स्पॉट तक चलेंगी. इनमें बोधगया, राजगीर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत कई अन्य जगहें शामिल होंगी. इसके लिए ई-बस सेवा की योजना लगभग तैयार हो चुकी है.

बढ़ रहा टूरिज्म 

इस पहल से बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में बिहार देश-विदेश के टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. बीते 20 सालों में बिहार में सड़क, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे में काफी विकास हुआ है. इसे देखने के लिए बाहर से लोग आ रहे हैं. यदि परिवहन की बेहतर और आरामदायक सुविधा मिलेगी, तो बिहार में भी गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश की तरह पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी. 

फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है सेवा


विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह E-बस सेवा फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है. अभी पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग मिलकर बसों के रूट तय कर रहे हैं. जैसे ही अंतिम फैसला होगा, बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. 

आम बसों से ज्यादा होंगी सुविधाएं


इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा. बसों में आरामदायक सीटें, टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे सफर आसान और सुखद बनेगा. 

Also read: विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बना बिहार! गोवा को भी पछाड़ा, 2024 में पहुंचे रिकॉर्ड 7.37 लाख विदेशी मेहमान

युवाओं की राय


ट्रैवलर सुमन कुमार कहते हैं कि बिहार में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में दुनिया के लोग नहीं जानते.  राजगीर की जेठियन पहाड़ी और कैमूर की ललपनिया झील जैसी जगहें बेहद खास हैं. ई-बस सेवा शुरू होने से अब देश-विदेश के लोग बिहार की सुंदरता देखने आएंगे. ट्रैवल ब्लॉगर ब्रिजेश केवट का कहना है कि यह सेवा ट्रैवल ब्लॉगर्स और आम यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद होगी. अब बिहार के पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान और कम खर्चीला हो जाएगा. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel