परिषद ने स्वीकार की कठिनाई शुक्रवार को हुई गणित की परीक्षा
कोलकाता. हायर सेकेंडरी की सेमेस्टर परीक्षा में गणित का पेपर शुक्रवार को आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने समय की कमी और ओएमआर शीट में जगह कम होने पर चिंता जतायी. पहले दिन से ही अभिभावकों और छात्रों को डर था कि निर्धारित समय में सभी प्रश्नों के उत्तर देना संभव नहीं होगा.
कई छात्रों ने कहा कि प्रश्न आसान थे, लेकिन प्रश्नपत्र लंबा होने के कारण उसे पूरा करना मुश्किल था. गणित के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. बेगम रोकेया स्कूल की कोयेना बाग ने कहा कि प्रश्न अच्छे थे, लेकिन पूरा पेपर समय में समाप्त करना मुश्किल था. लवनहरा विद्यापीठ के साग्निक नंदी ने बताया कि प्रश्नपत्र कठिन था और गणित के उत्तर देने के लिए जगह कम थी. परिषद ने पहले घोषणा की थी कि अंकगणित के लिए अतिरिक्त पृष्ठ दिया जायेगा, लेकिन छात्रों के अनुसार यह पर्याप्त नहीं था.
परिषद ने स्थिति को स्वीकार किया
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लंबे प्रश्नपत्र के कारण छात्रों को हुई कठिनाइयों को स्वीकार किया, लेकिन जिम्मेदारी प्रश्न बनाने वाले शिक्षकों पर डाली. काउंसिल के एक अधिकारी ने कहा कि इतने सारे प्रश्न निर्धारित समय में हल करना कठिन है. परिषद ने 50 अंकों के ऐसे प्रश्न बनाने का निर्देश दिया था, जिनका उत्तर आसानी से और जल्दी दिया जा सके, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ. एचएस काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने आश्वासन दिया कि मूल्यांकन छात्रों के हित में किया जायेगा और परीक्षा के बाद बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि प्रश्न परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार क्यों नहीं पूछे गये. 24 और 25 सितंबर को काउंसिल की आंतरिक बैठक होगी, और पूजा के बाद परीक्षा समिति यह तय करेगी कि परीक्षा के लिए समय बढ़ाया जाये या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

