कोलकाता
. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर तृणमूल सांगठनिक जिले में बिना जिला पार्टी नेतृत्व की अनुमति के बगैर तृणमूल का सदस्यता अभियान नहीं होगा. पार्टी के सांगठनिक जिला अध्यक्ष व सांसद खलीलुर रहमान ने एक सख्त निर्देश जारी कर कहा कि “जब-तब और किसी को भी पार्टी में शामिल कराने की प्रवृत्ति बंद करनी होगी.”पिछले कुछ दिनों से जंगीपुर जिले में स्थानीय स्तर पर कई विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को तृणमूल में शामिल करा रहे थे. इस संबंध में जिला नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी. यहां तक कि रविवार को फरक्का ब्लॉक के बेवा-दो इलाके के तिलडांगा में विधायक मनीरुल इस्लाम और विधायक मुसर्रफ हुसैन की उपस्थिति में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए.लेकिन खलीलुर रहमान को इसकी सूचना नहीं दिये जाने की बात सामने आयी.इससे नाराज रहमान ने विधायकों और ब्लॉक अध्यक्षों को चेतावनी दी कि अब किसी भी स्तर पर सदस्यता दिलाने से पहले जिला नेतृत्व को सूचित करना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियम तोड़े जाने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा. रहमान ने साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला नहीं, बल्कि पार्टी के राज्य नेतृत्व का आदेश है. उन्होंने इशारा किया कि जल्द ही जंगीपुर सांगठनिक जिले के पदों में फेरबदल हो सकता है, इसलिए इस समय किसी भी तरह की सदस्यता पर रोक लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

