कई ट्रेनों के एक साथ पहुंचने से मची आपाधापी
बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराये गये हादसे में जख्मी यात्री
प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को ट्रेनों की सूचना के बाद अचानक फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने के दौरान भगदड़ मचने से कई यात्री घायल हो गये. कैसे हुई घटना घटना को लेकर यात्रियों ने बताया कि शाम 5.25 पर बर्दवान हावड़ा मेन लाइन की ट्रेन की आने की सूचना चार नंबर प्लेटफॉर्म पर की गयी, जबकि पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर हल्दीबाड़ी ट्रेन आकर खड़ी हुई. मेन लाइन ट्रेन पर सवार होने के लिए फुटओवर ब्रिज से यात्री चार नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रहे थे. वहीं, पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन से उतरे यात्री भी फुटओवर ब्रिज पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान काफी भीड़ और आपाधापी के बीच भगदड़ मच गयी, जिसके कारण कई यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और परिस्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया. इसके साथ ही छह नंबर प्लेटफॉर्म पर रामपुरहाट लोकल और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर बर्दवान आसनसोल लोकल खड़ी हुई. यहां भी इन ट्रेनों पर सवार होने को लेकर इसी तरह की स्थिति बनी, जिसमें कई यात्री घायल हो गये. घटना को लेकर एक यात्री ने बताया कि एक साथ कई ट्रेनों के आने व घोषणा होने से ही यह घटना हुई. घोषणा होते ही यात्रियों में भगदड़ मच गयी.
घटना के बावजूद ट्रेन सेवा रही सामान्य : सीपीआरओ
कोलकाता. बर्दवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच के फुटओवर ब्रिज पर रविवार को मची भगदड़ में दो महिलाओं को मामूली चोटें आयी हैं. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीप्तिमय दत्त ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या चार की ओर सामान्य गति से जा रही एक महिला फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर संतुलन खोकर गिर पड़ी. महिला के गिरने के बाद, उसका भार सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी पड़ा, जिससे वे भी असंतुलित होकर नीचे गिर गये. स्थिति बिगड़ने पर वहां तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी तुरंत हरकत में आये. रेलवे चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक इलाज किया. बाद में कुछ घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया. इस घटना के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

