अब तक जमा हुए एक लाख से अधिक फॉर्म
कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित 2025 एसएलएसटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जोरों पर है. बेरोजगार शिक्षकों के साथ-साथ कई कार्यरत शिक्षक भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है. एसएससी सूत्रों के अनुसार, अब तक करीब एक लाख पांच हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं. सबसे अधिक आवेदन नौवीं और 10वीं कक्षा के शिक्षक पदों के लिए आये हैं. इन वर्गों के लिए 65,000 से ज्यादा फॉर्म भरे गये हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून की रात से शुरू हुई थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर कुछ तकनीकी जटिलताओं के कारण वेबसाइट तीन दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी थी. परीक्षा के माध्यम से कक्षा नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए कुल 34,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. आवेदन जांच की प्रक्रिया जारी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आवेदन की समयसीमा बढ़ाई जाएगी या नहीं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि तकनीकी कारणों से किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

