20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पेशल टीचर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन 24 सितंबर तक

पहली बार राज्य में स्थायी पदों पर स्पेशल टीचर्स (विशेष शिक्षकों) की नियुक्ति की जा रही है, जिसके लिए जल्द ही टीईटी का आयोजन किया जायेगा. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने इस संबंध में नियम जारी कर दिये हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

कोलकाता.

पहली बार राज्य में स्थायी पदों पर स्पेशल टीचर्स (विशेष शिक्षकों) की नियुक्ति की जा रही है, जिसके लिए जल्द ही टीईटी का आयोजन किया जायेगा. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने इस संबंध में नियम जारी कर दिये हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आयोग ने बुधवार को विशेष शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा के नियमों की घोषणा करते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया एक सप्ताह से शुरू हो गयी है. यह 24 सितंबर शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. राज्य में लगभग दो साल बाद टीईटी का आयोजन होने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि विशेष शिक्षकों के लिए कुल 1,942 रिक्त सीटें भरी जायेंगी.

विशेष शिक्षक बनने के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद (आरएसआइ) द्वारा अनुमोदित संस्थान से विशेष शिक्षा में स्नातक (बीएड) की डिग्री होना अनिवार्य है. ऐसे में उनके पास छह महीने का शिक्षक शिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क 24 सितंबर की मध्यरात्रि तक जमा किया जा सकता है. उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

हालांकि, पश्चिम बंगाल समग्र शिक्षा मिशन, सरकारी मान्यता प्राप्त विशेष विद्यालयों या राज्य सरकार के पुस्तकालय विज्ञान विभाग में विशेष शिक्षक के रूप में कार्यरत उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ा कर 55 वर्ष कर दी गयी है.

विशेष शिक्षक की नियुक्ति के लिए अंतिम पैनल और प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने के एक वर्ष बाद तक मान्य होगी. उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी. प्रश्न अंग्रेजी और बांग्ला में पूछे जायेंगे. परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का चयन कक्षा शिक्षण प्रदर्शन और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. इस मामले में भी, ओएमआर शीट को 10 वर्षों तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जायेगी. नियुक्ति नियमों में यह जानकारी नहीं दी गयी है कि परीक्षा कब आयोजित की जायेगी. परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश पत्र एसएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel