राज्यपाल पर लगाया 19 विधेयक रोक कर रखने का आरोप
संवाददाता, बैरकपुर.
रामकृष्ण विवेकानंद मिशन ने शिक्षा के विकास में सदैव पहल की है. समाज में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2006 में बैरकपुर के आगरपाड़ा में रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के बीएड कॉलेज की शुरुआत की गयी. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के बीएड कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन, विधानसभा के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, नोआपाड़ा की विधायक मंजू बसु, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के सचिव स्वामी नित्य रूपनंद महाराज और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
नये भवन के उद्घाटन के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल ने विधानसभा में पारित एक नहीं, बल्कि 19 विधेयकों को रोक रखा है. उन्होंने कहा कि उक्त विधेयकों में श्री रामकृष्ण परमहंस विश्वविद्यालय विधेयक भी शामिल है. यह विधेयक मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था. मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल जल्द ही इस पर अपनी राय देंगे और विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे भेज देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

