जादवपुर विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है मृत महिला का बेटा
कोलकाता. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लड़का लगभग तीन दिनों से अपनी मां के शव के पास बैठा रहा. घटना मुर्शिदाबाद के शमसेरगंज में निमटीटा पंचायत के दुर्गापुर कर्मकारपाड़ा इलाके की है. बुधवार सुबह दुर्गंध आने पर जब पड़ोसी घर में गये तो बुजुर्ग महिला का शव देखा. मृत महिला का नाम बसंती साहा (60) बताया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शमशेरगंज थाने की पुलिस मृत महिला के बेटे सुजय साहा को थाने लेकर आयी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मां और बेटा दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. वे दोनों उसी घर में रहते थे. लड़का जादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ता था. उसे समय-समय पर मानसिक परेशानी होती रहती थी. सुजय कई महीनों से दिमागी समस्या से जूझ रहा था. तीन दिनों से उनके घर से कोई हलचल नहीं दिखी थी. दरवाजा अंदर से बंद था. दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, इसलिए स्थानीय लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. सुबह घर से दुर्गंध आने लगी. फिर शमशेरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने शव बरामद किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजय अपनी मृत मां के पास बैठा था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इसलिए वे आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि युवक ने अपनी मां की हत्या तो नहीं की है? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

