12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइआरएफ रैंकिंग में एसओए को देश में 15वां स्थान

यह रैंकिंग गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नयी दिल्ली में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की उपस्थिति में जारी की.

शिक्षा व अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय को मिली मान्यता कोलकाता/भुवनेश्वर. शिक्षा और अनुसंधान में अपनी उत्कृष्ट स्थिति को बनाये रखते हुए शिक्षा ‘ओ’अनुसंधान (एसओए), डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को 2025 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में देश में 15वां स्थान प्राप्त हुआ. यह रैंकिंग गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नयी दिल्ली में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की उपस्थिति में जारी की. समग्र श्रेणी में विश्वविद्यालय को 25वां स्थान मिला है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2016 में एनआइआरएफ रैंकिंग शुरू किये जाने के बाद से एसओए लगातार देश के शीर्ष 25 उच्च शिक्षा संस्थानों में शामिल रहा है, जिसमें से आठ बार इसे शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में पिछले साल के 21वें स्थान से सुधार कर इस बार 15वें स्थान पर पहुंचा. दंत चिकित्सा विज्ञान में पिछले साल की 9वीं रैंक बरकरार रखी. इंजीनियरिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंचा. कानून में इस बार 10वें स्थान पर काबिज रहा. अनुसंधान में पिछले साल से एक स्थान सुधार कर 49वें स्थान पर रहा. एसओए के दंत चिकित्सा विज्ञान और विधि संकाय लगातार देश के शीर्ष दस संस्थानों में बने हुए हैं. एसओए के संस्थापक अध्यक्ष प्रो (डॉ) मनोजरंजन नायक ने विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त रैंकों पर प्रसन्नता व्यक्त की और संकाय, शोधकर्ताओं और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में लगातार प्रयास करने का आह्वान किया. एसओए के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप्त कुमार नंद ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए सभी संबंधितों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को लगातार उन्नति की सीढ़ियां चढ़ती रहनी चाहिए और और अधिक उपलब्धियां प्राप्त करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel