कोलकाता.
मयना थाना क्षेत्र की बाकचा ग्राम पंचायत अंतर्गत गोड़ामहल गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइंया की हत्या के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वपन भौमिक को गिरफ्तार किया है. एनआइए ने शुक्रवार को भौमिक को सबंग थाना क्षेत्र के दसग्राम इलाके से गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित अपने कार्यालय ले गया. गौरतलब है कि एक मई 2023 को भाजपा नेता विजय कृष्ण भुइंया को उनके घर से अगवा कर लिया गया था. बाद में उनकी रक्तरंजित लाश बरामद हुई थी. इस नृशंस हत्या के बाद इलाके में भारी राजनीतिक तनाव फैल गया था. मृतक के परिजनों ने पहले स्थानीय थाने में करीब 34 तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट में एनआइए जांच की मांग की गयी थी. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद एनआइए ने जांच अपने हाथ में ली और अब तक एक-एक कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एनआइए का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी स्वपन भौमिक हत्या की साजिश और वारदात से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. एजेंसी के अनुसार, इस मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.इधर, तृणमूल कांग्रेस ने एनआइए की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर चुन-चुनकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी का दावा है कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और उनके साथ मारपीट भी की जा रही है. वहीं, भाजपा ने इस हत्या को सुनियोजित राजनीतिक अपराध करार देते हुए मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग दोहरायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

