रावण की शक्तियों और अवगुणों की दिखेगी कलात्मक प्रस्तुति पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से तैयार हो रहा मंडप कोलकाता. गरियाहाट स्थित सिंघी पार्क सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष अपने 84वें पूजा का आयोजन ‘अकाल बोधन’ थीम पर कर रही है. पंडाल में रावण की शक्ति और उसके 10 अवगुणों को प्रतीकात्मक ढंग से दर्शाया जायेगा. पूजा कमेटी की कोऑर्डिनेटर सोमा मजूमदार और सचिव अभिजीत मजूमदार ने बताया कि रामायण प्रसंग के आधार पर तैयार इस थीम में यह संदेश दिया जायेगा कि जब इंसान के अवगुण उसके गुणों से अधिक हो जाते हैं, तो उसका पतन निश्चित है. चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो. पंडाल में रावण के 10 दोष काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह, ईर्ष्या, दुर्बुद्धि, बुरे कर्म, बुरे विचार और अहंकार को उसकी 10 सिरों वाली छवि के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. इसके विपरीत भगवान राम के आदर्श पुरुष के रूप में चरित्र को उभारा जायेगा. पूजा पंडाल का निर्माण कलाकार सुदीप्त मैती कर रहे हैं. इसमें बांस, पेपर पल्प, टिशू पेपर, प्लाईवुड और लकड़ी जैसी पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल सामग्री का उपयोग हो रहा है. प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रदीप रुद्र पाल देवी की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा संगीत थीम पंडित शुवेन चटर्जी, प्रकाश सज्जा उत्तीय जाना और चंदननगर की पारंपरिक रोशनी बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण होगी. पंडाल में एक जादुई पौराणिक प्रकाश शो भी दिखाया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 23 सितंबर को इस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन समारोह में कई हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

