9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ अगस्त के नबान्न अभियान को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने दी चुनौती, रोक सको तो रोक लो

रविवार नौ अगस्त को नबान्न अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से कहा कि नबान्न अभियान का प्रस्ताव उन्होंने रखा था.

कहा : मैं देखता हूं कि उनके पास कितने वाटर कैनन और अश्रु गैस हैं. रक्षा बंधन कार्यक्रम सुबह होगा. नबान्न अभियान दोपहर 12 बजे के बाद होगा

संवाददाता, कोलकाता

रविवार नौ अगस्त को नबान्न अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से कहा कि नबान्न अभियान का प्रस्ताव उन्होंने रखा था. अभया के माता-पिता ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर जब वह अभया के माता-पिता के पास गये तो उन्होंने सहमति जतायी. उन्होंने साफ कहा कि इस अभियान में वह हिस्सा लेंगे. यह कोशिश होगी कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. मैं अभया के माता-पिता के साथ धर्मतला से यात्रा शुरू करूंगा.

उन्होंने कोलकाता पुलिस को चुनौती देते हुए कहा, ””मैं देखता हूं कि उनके पास कितने वाटर कैनन और अश्रु गैस हैं. रक्षा बंधन कार्यक्रम सुबह होगा. नबान्न अभियान दोपहर 12 बजे के बाद होगा.”” उन्होंने कहा कि दूसरी बहन के लिए न्याय मांगने के लिए सड़क पर उतरेंगे. अगर कोई रोक सके तो रोक ले. मैंने सीपी मनोज वर्मा से कहा है कि हम रानी रासमणि एवेन्यू पर इकट्ठा होंगे.

संतरागाछी से एक और बड़ा जुलूस आयेगा. हावड़ा से एक जुलूस निकले, इसकी कोशिश कर रहा हूं. पिछली बार सभी सुबह आये थे, इस बार रात से ही लोगों का आना शुरू हो जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि एक बार नबान्न में जाने पर वह बाहर नहीं आ पायेंगी. यह पहले ही बता देना चाहता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel