कोलकाता.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में स्थित इंडियन म्यूजियम में विशेष प्रदर्शनी लगायी है, जहां पीएम मोदी के जीवन व कार्यों को दर्शाया गया है. बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश सुदृढ़ हुआ है. देश की सुरक्षा और भी मजबूत हुई है और उनके द्वारा शुरू की गयी पहलों से देश में आर्थिक विकास की गति तेज हुई है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि यह प्रदर्शनी 21 सितंबर तक चलेगी. बुधवार को इसके उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, अभिनेता व भाजपा नेता रुद्रनील घोष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.वहीं, पीएम मोदी के जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार को सिलीगुड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

